हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ की शुरुआत, स्पेन को 2-0 से हराकर किया टूर्नामेंट का आगाज

Spread the love

नई दिल्ली. खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार भारत (India) ने 15वें एफआईएच विश्व कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी के मैच में स्पेन (Spain) को 2-0 से हराकर जीत के साथ आगाज किया है.

दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बताये जा रहे नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम पर 20000 से अधिक दर्शकों के सामने खेले गए मुकाबले में भारत के लिए अमित रोहिदास ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया. दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में दागा.

भारत-स्पेन के बीच मैच देखने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी ग्राउंड पर पहुंचे थे। उन्होंने मैच के शुरु में राष्ट्रगान में भी हिस्सा लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम छाई रही और मैच पर उनका कंट्रोल बना रहा। उन्होंने स्पेन को ज्यादा मौके नहीं दिये और डिफेंस ने भी शानदार खेल दिखाया।

13वें मिनट में बढ़त
स्पेन ने पहले क्वार्टर की तेज शुरुआत की लेकिन जल्द ही भारत ने कंट्रोल हासिल कर लिया. पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर भारत के खाते में आया, जिसका फायदा टीम नहीं उठा सकी. हालांकि अगले ही मिनट भारत ने पहला गोल भी दाग दिया. भारत को तुरंत दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हरमनप्रीत सिंह कन्वर्ट नहीं कर सके लेकिन रिबाउंड पर अमित रोहिदास ने जबरदस्त स्ट्राइक से गोल कर दिया.

हार्दिक का जबरदस्त काउंटर अटैक
पहला क्वार्टर भारत की 1-0 की बढ़त के साथ खत्म हुआ. पहले 15 मिनट की तरह दूसरे क्वार्टर भी भारत ने एक गोल अपनी झोली में डाल लिया. 11वें मिनट में भारतीय गोलकीपर कृष्णबहादुर पाठक ने स्पेन के पेनल्टी कॉर्नर पर जबरदस्त सेव किया और भारत की बढ़त को बरकरार रखा. भारत ने इसका फायदा उठाया और तुरंत जबरदस्त काउंटर अटैक लॉन्च किया. लेफ्ट विंग से हार्दिक सिंह ने डी में एंट्री की. हार्दिक ने ललित को पास दिया, लेकिन गेंद पहुंच नहीं पाई. फिर भी स्पेन के खिलाड़ी से लगकर गेंद गोल में चली गई और भारत का स्कोर 2-0 हो गया.

हरमनप्रीत चूके, फिर भी मिली जीत
दूसरे क्वार्टर के बिल्कुल आखिरी सेकेंड में स्पेन ने फिर हमला किया लेकिन भारतीय डिफेंस मजबूत था और एक डिफेंडर ने जबरदस्त डाइव के साथ गोल रोककर भारत की बढ़त को बरकरार रखा. तीसरे क्वार्टर में भारत ने तीसरा गोल करने का मौका गंवा दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में चूक गए. हालांकि स्पेन भी गोल नहीं कर सका. चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने कुछ अच्छे मौके गंवाए और आखिर में जीत भारत के नाम रही.