गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में सोमवार को शराबी युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे ASI चंद्रमा राम पर लोगों ने शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। मामला कुछ ही देर में तूल पकड़ने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग थाना परिसर में घुस कर हंगामा करने लगे। एएसआई चंद्रमा राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों को बंद कर व्यवसायी भी इस हंगामे में शामिल हो गए. पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को जांच करने का आदेश दिया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने नशे में धुत रहे एएसआई चंद्रमा राम के विरुद्ध एफआईआर कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई।
नीतीश कुमार की शराबी पुलिस
गोपालगंज के कटेया में शराबी ASI ने तलाशी के नाम पर महिला से बदतमीजी की, लोगों के साथ मारपीट की और जब वार्ड पार्षद ने विरोध किया तो उसे उठाकर थाने में बंद कर दिया. लोगों के भारी विरोध पर SP ने जांच कराई तो दारोगा शराब के नशे में मिला, गिरफ्तार किया गया. pic.twitter.com/TBZZXnHrvX
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 14, 2021
सोमवार की शाम कटेया नगर के पकहा मोड़ स्थित एक दवा दुकान पर शराब के नशे में धुत होकर एक युवक दवा खरीदने के लिए गया हुआ था। इसी बीच दवा दुकानदार और उस युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी, फिर दवा दुकानदार द्वारा नगर पार्षद संतोष प्रसाद को फोन कर बुलाया गया।