जयपुर: आईपीएल के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान ने लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने किया। केएल राहुल (KL Rahul) ने मेडन ओवर खेला। इसके साथ ही आईपीएल में राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
दरअसल, आईपीएल इतिहास में 2014 से अबतक कुल 27 मेडन ओवर फेंका गया है। इसमें से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 11 बार मेडन ओवर खेला है। बुधवार को राजस्थान के खिलाफ भी पहला ओवर मेडन खेला। ट्रेट बोल्ट ने पहले ओवर में गजब की गेंदबाजी। केएल राहुल के मेडन खेलने पर फैंस ने उनको सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया।
Kl rahul and maiden overs in t20 is true love story #RRvLSG pic.twitter.com/jZHvxmfz4l
— Mayankchahal (@MayankChahal11) April 19, 2023
फैंस ने किया KL Rahul को ट्रोल
पहला ओवर मेडन खेलने पर फैंस ने केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया। ट्विटर पर कई यूजर ने मीम्स के जरिए राहुल के प्रदर्शन को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि ना डरे ना जिम करे, मेडन ओवर खेलूं जब मन करे। बता दें कि मैच में केएल राहुल को तीन बार जीवनदान मिला। दो बार उनका कैच ड्रॉप हुआ। साथ ही एक बार रन आउट होते-होते बचे।
Trent Boult to KL Rahul 🤭
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2023
पहले ओवर में Trent Boult की शानदार गेंदबाजी
गौरतलब हो कि ट्रेट बोल्ट ने आईपीएल 2023 में गजब की गेंदबाजी की है। पहला ओवर करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 5 ओवर में 13 रन खर्च किए हैं। वहीं, 5 विकेट चटकाए हैं। इन दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.6 रहा। इस दौरान 26 गेंद डॉट फेंकी है।