ऑपरेशन आतंकः दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए छह आतंकी

Spread the love

नई दिल्ली। बीते रोज दक्षिण कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और दो जवान भी घायल हो गये। पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार के हवाले से कहा कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के छह आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान अब तक दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है। अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए एक बड़ी सफलता। बुधवार शाम को, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दूरू शाहाबाद के नौगाम गांव को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम घेराबंदी कर रही थी, गांव में छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। उग्रवादियों की ओर से की गई शुरुआती गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और दो जवान घायल हो गए। हालांकि, उग्रवादी घेरा तोड़ने में विफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। मुठभेड़ तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ समाप्त हुई। आतंकियों को पहले सुरक्षा बलों ने सरेंडर करने का ऑफर दिया था, लेकिन वे गोलीबारी शुरू कर दिए। जब नौगाम में मुठभेड़ चल रही थी, तब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद मिरहमा गांव को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम लक्ष्य पर निशाना लगा रही थी, आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि बदले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *