जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है, जिसके अंतर्गत विशेष स्तनपान और पूरक आहार, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन जीवन के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय क्षेत्रों में पोषण केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां, एनीमिया टेस्ट, ट्रीट, टॉक, जल संरक्षण, पोषण में मोटे अनाजों की भूमिका, स्थानीय मोटे अनाज के प्रति जागरूकता, पोषण मेला, पोषण रथ, टीकाकरण, अन्नप्राशन, हाइजीन आदि को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, परियोजनाओं विद्यालयों में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पोषण माह के अंतर्गत 13 सितम्बर, 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से गांधी पार्क तक जनपद स्तरीय पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण माह में सभी गतिविधियों का आयोजन बेहतरीन तरीके से किया जाए साथ ही पोषण माह के संदर्भ में कार्य करने वाले सभी विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/ कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पोषण माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वाले बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, परियोजना, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अधिकारियों और कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण मिटाने और पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रैली, प्रतियोगिताओं, सेमिनार, मंचन, परामर्श आदि के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं जन सामान्य को पोषण से जुड़े तथ्यों और आवश्यकता के विषय में जागरूक किया जाता है।
बैठक में शिक्षा विभाग से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी विपिन कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी श्री गिरीश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद यासीन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनंत पाल सिंह बिष्ट, उपमुख्य चिकित्साधिकारी एस. पी. सिंह, सहायक जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार, सुपरवाइजर नीलम नाथ, ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन से मोहित सक्सेना, सहित राष्ट्रीय पोषण मिशन जिला समन्वयक बबीता मौर्य, जिला परियोजना सहायक मेघा यादव, मिशन शक्ति किशन सिंह मेहरा, सोनाली जौहरी, सुषमा, एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।