नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्व विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले लगभग दोगुने हो गए। आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार को 923 नए मामले सामने आए हैं, जो 30 मई के बाद सबसे अधिक है। एक दिन पहले आए मामलों की तुलना में करीब 86 फीसद ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। संक्रमण की दर में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई। बुधवार को संक्रमण दर 1.29 फीसद पर पहुंच गया। जो मंगलवार के संक्रमण दर 0.89 फीसद और सोमवार के संक्रमण दर 0.68 फीसद से काफी ज्यादा है। आकड़ों के मुताबिक बुधवार को 200 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए जिनमें से 55 मरीज आइसीयू में आक्सीजन पर हैं। दिल्ली में कुल 2,191 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 1068 का घरों में इलाज चल रहा हैं। राज्य में संक्रमण के कारण अब तक कुल 25,107 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14,44,5102 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 2,191 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 1068 घर में एकांतवास में हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पीला अलर्ट जारी है।
Anil Kumar
Editor