लखनऊ। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। आए दिन ओमिक्रोन के मामले मिल रहे हैं, भारत में भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है, भारत में लगातार ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच यूपी में विगत दिवस कोरोना ब्लास्ट हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें लखनऊ में सर्वाधिक 13 मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या 44 पहुंच गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते रविवार से सभी चिकित्सकीय, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीने से ज्यादा समय में इतने केस सामने नहीं आए हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में केस बढ़े हैं, फिर भी एक दिन में 33 का आंकड़ा नहीं पहुंचा था। 12 दिसंबर को 14 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे। इस तरह से देखा जाए तो एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग 150 फीसदी का इजाफा हुआ है। चार दिसंबर को सबसे ज्यादा 27 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 थी। बताया जा रहा है कि इस महीने अभी तक 180 से ज्यादा कोविड के मरीज यूपी के अलग-अलग जिलों में पाए गए हैं। मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,89,395 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल नौ करोड़ पांच लाख 61 हजार 818 सैंपल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 तथा अब तक कुल 16 लाख 87 हजार 568 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 189 एक्टिव मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में शासन स्तर पर भी इसको लेकर सख्ती शुरू हो गई है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें।
Anil Kumar
Editor