30 जनवरी: देश की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए भारत अब पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर के रास्ते 50000 टन गेहूं भेजेगा।

नई दिल्ली। विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके में गणतंत्र दिवस के दिन सामूहिक दुष्कर्म मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। शाहदरा के एसीपी राजेश मीणा के नेतृत्व में 10 सदस्य विशेष जांच समिति बनाई गई है जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में 2975 रंगे हुए कुल्हाड़ी से निर्मित महात्मा गांधी के विशाल भित्ति चित्र का उद्घाटन करेंगे।

हल्द्वानी। नैनीताल की लाल कुआं सीट से चुनावी मैदान में उतरे हरीश रावत पर शनिवार को भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने तीखा हमला करते हुए कहा कि हरीश रावत के लिए लाल कुमार राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। जिस पर हरीश रावत ने जवाब देते हुए कहा कि लाल कुआं से निकले अमृत से पूरे प्रदेश का भला होगा।

भोपाल। आबकारी नीति को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के वीडियो को एडिट कर यूट्यूब समेत अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने के मामले पर क्राइम ब्रांच ने मुंबई से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मुंबई। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने महाराष्ट्र की पालघर जिले में जल प्रदूषण फैलाने वाली 100 औद्योगिक इकाइयों पर 186 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बीज बिहारा में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया हमले में हेड कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद शहीद हो गए।

मुंबई। करीब 100 दिनों से चल रही कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस 15 का रविवार को फिनाले होगा।

नई दिल्ली ।इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल के उपविजेता मालविका बंसोड 15 से 20 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम के का प्रतिनिधित्व करेंगे

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पब्जी से प्रभावित होकर एक किशोर द्वारा अपने परिवार की हत्या करने के बाद अब पाकिस्तान पुलिस ने प्रांतीय और संघीय सरकार के पास चीन के पब्जी समेत सभी खतरनाक वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भेजने का फैसला लिया है।