J&K– सुरक्षाबलों का आतंक पर कड़ा प्रहार, 12 घंटे में ढेर किए 5 आतंकी, मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी भी शामिल

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बार फिर से आतंकियों के मंसूबे को नाकामयाब करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने शनिवार की देर शाम से बडगाम और पुलवामा जिलों में चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में 12 घंटे के अंदर पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनमें पुलवामा में 4 और बड़गाम में 1 आतंकी मारा गया।
रविवार सुबह कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। बताया की मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। कहा की आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता हैं।

शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़
पुलवामा और बड़गाम में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

शनिवार को एक पुलिसकर्मी को आतंकियों ने बनाया था निशाना
आतंकियो ने ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस हेड कांन्स्टेबल अली मोहम्मद पुत्र गुलाम कादिर को ड्यूटी के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कांस्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में अली शहीद हो गए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया है।