विधानसभा चुनाव 2022– चुनावी रैलियों और रोड शो में लगा प्रतिबंध हटेगा या नहीं, चुनाव आयोग कल करेगा फैसला

Spread the love

नई दिल्ली– उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावों से पहले राज्यों में राजनीतिक दलों को शारीरिक रैलियां और रोड शो करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इसके लिए निर्वाचन आयोग कल यानी सोमवार को स्थिति का आकलन करने के लिए एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित करेगा।
बता दें की 22 जनवरी को चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शारीरिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। जिसके बाद अब यह प्रतिबंध हटेगा या लगा रहेगा इस बात का फैसला चुनाव आयोग कल लेगा। निर्वाचन आयोग की इस बैठक में कल चुनाव वाले सभी 5 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल हो सकते हैं।



चुनाव आयोग ने दी थी राहत
22 जनवरी को चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को प्रचार में राहत देते हुए प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अधिकतम 500 लोगों के साथ छोटी जनसभाएं करने की अनुमती दी थी। इसके साथ ही आयोग ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की समयसीमा तय की है। पहले चरण में ऐसी छोटी सभाओं की शुरुआत 28 जनवरी से जबकि दूसरे चरण के चुनाव में एक फरवरी से रहेगी। वहीं चुनाव आयोग ने डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी दोगुना करते हुए डोर-टू-डोर प्रचार के लिए सुरक्षा बलों के अलावा दस लोगो को शामिल करने की अनुमति दी थी।