7 अप्रैल देश– दुनिया की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

मेलबर्न। भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते में वर्किंग वीजा की अनुमति के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भारतीय फार्म सेक्टर से जुड़े वीजा के लिए भी दरवाजे खोल सकता है।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा की तिथि तय कर दी है जिसके तहत neet-ug की परीक्षा 17 जुलाई रविवार को संपन्न होगी।

मुंबई। महाराष्ट्र की पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बुधवार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए और आर्थर रोड जेल से अपनी हिरासत में ले लिया है बता दें कि देशमुख प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले वर्ष नवंबर से ही आर्थर रोड जेल में बंद थे।

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार को एमबीबीएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को दुष्कर्म के विषय पर हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पाठ पढ़ाने पर यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर जितेंद्र कुमार को नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया गया।

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईईमेन संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य का आयोजन अब जून और जुलाई में होगा। जिसके तहत जेईई मेन के पहले सत्र का आयोजन 20 से 29 जून के बीच और दूसरे सत्र का आयोजन 21 से 30 जुलाई के बीच होगा।

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरीअंट की सब वेरिएंट एक्सई की एंट्री हो गई है मुंबई में बुधवार को एक्सई का पहला मामला सामने आया है।।

श्रीनगर। सुरक्षाबल के जवानों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में अंसार गजवा तुल हिंद के आतंकी शफात मुजफ्फर और लश्कर के उमर नबी तेली को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से सेना को हथियार व अन्य सामान भी मिला है।

वाशिंगटन। अमेरिका में बढ़ रही हिंदुओं की संख्या को देखते हुए अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की गवर्नर ब्रायन कैम्प ने 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के रूप में मान्यता दे दी है।

वाशिंगटन। बूचा में नरसंहार के विरोध में अमेरिका ने बुधवार को रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है जिसके तहत रूसी बैंकों, रूसी नेताओं राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों को प्रतिबंधित किया गया है।

शंघाई। चीन के शंघाई शहर में लगातार पांचवें दिन लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस दर्ज हुए हैं, 1 मार्च से अब तक शंघाई में 94000 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं।