SSC CGL EXAM 2021–22 के आवेदकों के लिए अहम जानकारी, आयोग ने आवेदकों को दी यह खास सुविधा, जानने के लिए क्लिक करें लिंक पर

Spread the love

नई दिल्ली। SSC CGL 2021-2022 : कर्मचारी चयन आयोग ने 28 जनवरी से सीजीएल 2021 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा दी है।
आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 1 फरवरी 2022 तक खुली रहेगी।
इस दौरान अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन पैरामीटर्स व वन टाइम रजिस्ट्रेशन डेटा में करेक्शन कर सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी अपने अपडेटेड एप्लीकेशन फॉर्म में भी किसी कारणवस गलती कर देता है तो उसे आवश्यक करेक्शन करने के बाद एक और एप्लीकेशन दाखिल करने की अनुमति मिलेगी।

शुल्क
आवेदक को पहली बार करेक्शन के लिए 200 रुपये और दूसरी बार 500 रुपये का भुगतान करना होगा। सभी वर्गों के लिए यह शुल्क समान होगा।

बता दें की एसएससी सीजीएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी थी।