बिना मैच के राहुल की एंट्री की क्या है वजह?, आईपीएल के बाद केएल ने नही खेला कोई मैच

Spread the love

नई दिल्ली. केएल राहुल को टी20 एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए एक बार फिर टीम इंडिया में जगह मिल गई है. उन्हें फिर से उप-कप्तान बनाया गया है. राहुल ने आईपीएल 2022 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन चोट और कोरोना के चलते वे एक भी मुकाबला नहीं खेल सके और टीम से भी बाहर चल रहे थे. लेकिन 27 अगस्त से शुरू टी20 एशिया कप के लिए एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. आखिर चोट से वापसी के बाद प्रैक्टिस मैच खेलने की बजाय उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट में मौका क्यों मिला? तो आइए आपको इसकी वजह बताते हैं:

आईपीएल के मुकाबले हर साल होते हैं और यहां भारत के ही नहीं दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी उतरते हैं. केएल राहुल का प्रदर्शन टी20 लीग में बेजोड़ है. वे यहां लगातार 5 सीजन से 500 से अधिक रन बनाते आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार तो 600 से अधिक रन बनाए हैं. अन्य कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. आईपीएल 2022 में वे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. टीम ने प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया था.

2 शतक के साथ 616 रन बनाए

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 मैच में 51 की औसत से 616 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 135 का रहा. नाबाद 103 रन की बेस्ट पारी खेली. टी20 लीग में उन्होंने 2021 में 626 रन, 2020 में 670 रन, 2019 में 593 और 2018 में 659 रन बनाए थे. इस दौरान उन्हें 3 सीजन में कम से कम शतक भी जड़ा. वे ओवरऑल आईपीएल के 109 मैच में 48 की औसत से 3889 रन बनाए हैं. 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है.