अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा के विधायक महेश जीना के गनर का मारपीट और धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है, उस वीडियो में MLA जीना का गनर लोगों को धमका रहा है और कह रहा है कि मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पहले 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं, इसलिए मुझे हल्का मत समझना और यह कहने के बाद एक शख्स को पीटता भी दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के हवाले से, यह वीडियो सल्ट के विधायक महेश जीना के गनर का है, जोकि कुछ दिन पूर्व 28 अक्टूबर का बताया गया है। यह वीडियो सामने आने के बाद MLA जीना के गनर पर सवाल उठने शुरू हुए है।
सल्ट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता नारायण रावत ने इस वीडियो में सल्ट विधायक महेश जीना के गनर होने की पुष्टि की है। नारायण रावत ने बताया कि विधायक के गनर द्वारा विगत 28 अक्टूबर को गिरीश कोटनाला एवं उसके साथियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया था। यह गनर खुद बोल रहा है कि वह 302 के तहत जेल जा चुका है। ऐसे में बिना रिकॉर्ड खंगाले उत्तराखंड पुलिस महकमे ने इसकी नियुक्ति कैसे कर दी है। ऐसे व्यक्ति को विधायक का गनर कैसे बना दिया यह सोचनीय विषय है।
कांग्रेस नेता नारायण रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक और उसके गनर की गुंडागर्दी से आम जनता में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और पुलिस से अनुरोध किया है, ऐसे गनर के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट ने विधायक के इस गनर को लाइन हाजिर कर दिया और इस मामले की जाँच सीओ रानीखेत को सौंप दी है।