फाइनल मैच में मैदान में कुछ फैन्स ने लहराया बीजेपी का झंडा, तो लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीम लंदन के केनिंग्टन ओवल में खिताबी मुकाबला जीतने के इरादे से उतरी हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन कंगारू खिलाड़ी भारतीय टीम पर हावी होते दिखाई दिए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने टीम को मजूबत साझेदारी दी है। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 3 विकेट पर खोकर 327 रन बना लिए। हालांकि इंडिया के पास अभी भी मैच में वापसी करने का पूरा मौका है। लेकिन इन सबके बीच ओवल के मैदान में ऐसा नजर दिखा। जिसकी कल्पना शायद किसी भी क्रिकेट प्रेमी ने नहीं देखी हो। दरअसल WTC फाइनल मैच के दौरान एक शख्स मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो भी साझा की है। फोटो में देखा जा सकता है कि मैदान में एक तरफ हिंदुस्तान का झंडा लगा हुआ है, जबकि ठीक उसके सामने कुछ फैंस भाजपा के झंडा के साथ नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर नेटिज़न्स की मिली जुली प्रतिक्रियाओं सामने आ रही है।

 

लोगों के रिएक्शन-

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को लेकर जमकर ट्रोल भी कर रहे है। कई इस फोटो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है। नवीन नाम के यूजर ने लिखा, मैच देखो मैच। एक अन्य यूजर ने लिखा, चप्पा-चप्पा भाजपा।

 

आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरी मर्तबा WTC के फाइनल में एंट्री की है। साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं कंगारू टीम पहली दफा फाइनल में पहुंची है।

(नोट: फ़िलहाल, खुलासा24इंडिया इस खबर की पुष्टि नहीं करता। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसका संज्ञान लेकर खबर प्रकोष्ट की गई।)