काशीपुर। एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान व टाइगर रॉक्स अकैडमी सौजन्य से गत दिवस बुधवार को मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर व बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें लगभग 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर येलो व ऑरेंज बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
शिविर में एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह एवं तकनीकी निदेशक सिहान ऋषि पाल भारती द्वारा सभी खिलाड़ियों को बेसिक (की-होन), व वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की उच्च काता, एडवांस कुमिते की तकनीकों तथा आत्मरक्षा की कई महत्वपूर्ण तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर बनने के लिए आपको हर दिन ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन आपको अपनी ट्रेनिंग को सम्मान देना होगा। उन्होंने कहा, ट्रेनिंग अहम है। आपको हर दिन ध्यान लगाकर बेहतर बनना है। इसी का अर्थ सच्चा मार्शल आर्टिस्ट बनना होता है। आप मेहनत करेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे। कभी-कभी चीज़ें कठिन बन जाती हैं लेकिन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को मजबूत करना होगा। आपको अपने अंदर हर दिन ऊपर उठने की इच्छा जागृत करनी होगी और खुद को मुश्किलों से लड़ना होगा। खुद को उच्च स्तर तक लेकर जाना होगा और उस चीज़ को ढूंढना होगा, आप जिसमें सक्षम हैं। समय के साथ आपके अंदर काफी सुधार होगा। हमेशा सही निर्णय लें। खुद को सही न्यूट्रिशन और ताकत की मदद से ऊर्जा से भरें, जिससे आप अपने शीर्ष प्रदर्शन तक पहुंच पाएंगे। भले ही आपको कोई भी नही देख रहा हो, मुश्किल ट्रेनिंग सेशन के लिए हर दिन पर्याप्त आराम करके तैयार रहें, अनुशासन में रहें। शिविर में येलो बेल्ट ग्रेडिंग उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में अविष्का चौहान, ध्रुव, संस्कार, सृष्टि, आशुतोष जोशी, मुद्रिका, यशवर्धन, देव, दीपक, सिद्धार्थ, राजवर्धन, अब्दुल मन्नान, ऋषि वर्धन, अवनी, माहेश्वरी, मुकुल पाल, अनिकेत यादव, हर्षित कुमार, रुद्राक्ष माटा, सागर पांडेय, अद्विका, पारस, आयत, अलहमरा ऑरेंज बेल्ट में ताशी सिंह, असज, शिवांश अग्रवाल, दीक्षेश सैनी, उत्कर्ष चौहान, यशिका, अली अब्बास, अरहान सहित सभी खिलाड़ियों ने बेल्ट ग्रेडिंग पास की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिहान किशोर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त कर कहा की सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में सीखी तकनीकों के प्रशिक्षण से आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गौरव गर्ग, किशोर सिंह, ऋषि पाल भारती, अभिषेक राजपूत सहित अनेकों अभिभावकों द्वारा सयुंक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं शिविर के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्राप्त होने पर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अर्चना तिवारी, सिहान किशोर सिंह, राहुल कुमार, निधि उपाध्याय एवं अन्य अध्यापक मौजूद रहे।