बड़ी खबरः मणिपुर में फिर तनाव! बुलाई गई सेना, असम राइफल्स की चार टुकड़ियां तैनात

Spread the love

नई दिल्ली। मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां तनाव के चलते आर्मी को बुलाया गया है। खबरों के मुताबिक इंफाल में असम राइफल्स की चार टुकड़ियों को तैनात किया गया है। असल में मेइतेई संगठन अरमबाई तेंगगोल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को उनके आवास से अपहरण कर लिया। मामले में अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर पुलिस के ऑपरेशन विंग में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के बाद बचा लिया गया। फिलहाल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दरअसल, मंगलवार शाम की घटना का विवरण देते हुए अधिकारियों ने कहा कि अरामबाई तेंगगोल के प्रति निष्ठा रखने वाले कैडरों के एक समूह ने इम्फाल के वांगखेई में कुमार के घर पर हमला किया। अधिकारियों ने आगे कहा कि इस अंधाधुंध गोलीबारी का कारण यह था कि संबंधित अधिकारी ने कथित तौर पर गाड़ी चुराने वाले समूह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था।