बड़ी खबरः राहुल द्रविड़ ही होंगे टीम इंडिया के हेड कोच! बीसीसीआई ने किया ऐलान, विक्रम राठौड़, पारस म्हाब्रे और टी दीलिप को भी दिया विस्तार

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। द्रविड़ के साथ विक्रम राठौड़ बैटिंग कोच, पारस म्हाब्रे गेंदबाजी कोच और टी दीलिप फील्डिंग कोच होंगे। हालांकि बोर्ड ने यह जानकारी नहीं दी कि द्रविड़ एंड कंपनी का यह कार्यकाल कितने समय का होगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। बीसीसीआई ने यह ऐलान साउथ अफ्रीका दौरे से पहले किया है। टीम को यहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा था कि अगर द्रविड़ को विस्तार नहीं मिला तो लक्ष्मण टीम के कोच बन सकते हैं। द्रविड़ को नवंबर 2021 में 2 साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया था।राहुल द्रविड़ ने बतौर हेड कोच रवि शास्त्री की जगह ली थी। उनके पहले कार्यकाल में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में हारी। इसके बाद 2024 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी। ऑस्ट्रेलिया से ही उसे वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वर्ल्ड कप में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीते।