वर्ल्ड कपः पुणे से बेंगलुरु पहुंचे हार्दिक पंड्या! न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच, इंग्लैंड के डॉक्टर करेंगे इलाज

Spread the love

नई दिल्ली। गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या पुणे से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। हार्दिक एनसीए में रहेंग जहां इंग्लैंड से आए डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन इसके बाद टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हार्दिक को बेंगलुरु भेजा जा रहा है जहां वह एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। मेडिकल टीम उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट देखेंगे और ऐसा लग रहा है कि एक इंजेक्शन से सब ठीक हो जाएगा। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के डॉक्टर से भी संपर्क करिया जिन्होंने यही बात कही है। हार्दिक अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे।