पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण, एक घंटे से अधिक समय किया व्यतीत

Spread the love

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने वहां मौजूद कामगारों से बातचीत भी की। नए संसद भवन के औचक निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी ने वहां एक घंटे से अधिक समय व्यतीत किया। पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

नई संसद की तस्वीरें आईं सामने
केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत देश की राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह पहला मौका है जब संसद के नए भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं।

Pics inside | PM Modi makes surprise visit to new parliament building,  inspects various works | India News,The Indian Express

पीएम मोदी ने कामकाज का किया अवलोकन
नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री के औचक निरक्षण की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

 

नए संसद भवन की भव्य तस्वीरें
नए संसद भवन की भव्य तस्वीरें सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों में संसद की भव्यता देखते ही बन रही है।

New Parliament Building: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण,  मौके पर चल रहे कामकाज का लिया जायजा - PM Modi did surprise inspection of new  Parliament House took

नए कलेवर में दिखी नई संसद
केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही संसद पूरी तरह से नए कलेवर में दिख रही है। खबरों की मानें तो संसद का नया भवन कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

jagran

पीएम की कामकाज पर बारीक नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के कामकाज पर बारीक नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार की इस परियोजना में उनकी खास दिलचस्पी तस्वीरों में साफ नजर आती है।

PM Modi makes a surprise visit to new Parliament building; see pictures -  BusinessToday

कामगारों से पीएम की वार्ता
पीएम मोदी ने इमारत की बुनियाद रखने वालों को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कामगारों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

PM Modi makes a surprise visit to new Parliament building; see pictures -  BusinessToday