महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में दो समुदाओं के बीच हिंसक झड़प पर सीएम शिंदे का बयान, कहा काबू में है हालात

Spread the love

मुंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में कल रात दो समुदाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. मारपीट, पत्थरबाजी के अलावा पुलिस वाहन समेत कई निजी गाड़ियों को ने फूंक दिया गया. रामनवमी के मौके पर स्थानीय राम मंदिर परिसर के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही किराडपुरा इलाके में पहुंचकर पुलिस ने मामले को काबू में किया. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया और अब तक 400 से 500 लोगों पर केस दर्ज कर लिया. सीएम एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी कि हालात फिलहाल काबू में है.

सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने पुलिस आयुक्त और डीजीपी से बात की है. फिलहाल हालात काबू में हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. वहां एक राम मंदिर है. वहीं पर तनाव बढ़ गया. इस वक्त पूरा इलाका शांत है. सभी को शांति कायम रखने की जरूरत है. रामनवमी का उत्सव है. हमारे राज्य में सभी धर्म के त्योहार हम साथ मिलकर मनाते हैं.’

‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को राजनीतिक रंग दिया, यह और बड़ा दुर्भाग्य’
इस हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संभाजीनगर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां शांति कायम करने की कोशिशें शुरू हैं. लेकिन कुछ लोगों की कोशिश भड़काऊ बयान देकर स्थितियों को और खराब करने की है. ऐसे नेताओं में यह समझदारी होनी चाहिए कि यह हालात को राजनीतिक रंग देने का नहीं है. गलत बयान ना दें, सभी को मेरी यह सूचना है. शांति और सुव्यवस्था सभी नेताओं की जिम्मेदारी है.

15 से 20 गाड़ियां फूंकी गईं, 400 से 500 लोगों पर केस दर्ज हुआ
छ.संभाजी नगर की झड़प के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 400 से 500 अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिनसी पुलिस स्टेशन में यह केस दर्ज किया गया है. उपद्रवी लोगों ने 15 से 20 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है. इस वजह से सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाना, पुलिस पर हमला करना, दंगा भड़काना जैसी आईपीसी सी धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं. जांच के लिए पुलिस की10 टीमें तैयार की गई हैं.