नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हुई पिछली आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इनमें से एक जनवरी के महीने में राजौरी गांव में हुआ हमला था जिसमें 7 नागरिक मारे गए थे और दूसरा हमला पुंछ जिले में हुआ था, जहां सेना के वाहनों को निशाना बनाया गया था। जम्मू कश्मीर में पहला आतंकी हमला 1 जनवरी की रात राजौरी के ढांगरी गांव में हुआ था इस पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। अगली सुबह पिछली रात एक घर में लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से दो और लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि आईईडी दो आतंकवादियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। मामला शुरू में राजौरी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था लेकिन बाद में NIA ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। जांच के दौरान एनआईए ने पाया कि दोनों हमलावरों को लोकल लोगों की तरफ से मदद दी गई थी। सितंबर में NIA ने ढांगरी हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में पुंछ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिनका नाम निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन था। उनसे पूछताछ के बाद एनआईए को पता चला कि निसार लश्कर-ए-तैयबा के एक हैंडलर अबू कताल उर्फ कतल सिंधी के लगातार संपर्क में था। ओवरग्राउंड वर्कर निसार को पहले गिरफ्तार किया गया था।