उत्तराखण्डः मोहर्रम को लेकर जसपुर में हुई अमन कमेटी की बैठक! लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

Spread the love

जसपुर। जसपुर कोतवाली परिसर में मोहर्रम को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अमन कमेटी की बैठक की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, विधुत विभाग के अधिकारी, नगरपालिका कर्मचारी समेत तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई और रूट पर चर्चा की गई। साथ ही त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए लोगों से अपील की गई। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आने वाले त्योहारों को लेकर इस तरह की मीटिंग की जाती है, जिसमें शांति समिति और त्योहार से जुड़े लोगों के साथ चर्चा होती है। इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गयी। बताया कि सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।