उत्तराखण्डः रामनगर घूमने आए बिहार के पर्यटक की संदिग्ध मौत! दोस्तों में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

Spread the love

रामनगर। बिहार से रामनगर घूमने आए एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीती 10 जुलाई को बिहार की एक प्राइवेट कंपनी एडब्ल्यूपीएल के करीब ढाई सौ लोगों का ग्रुप रामनगर घूमने के लिए आया था। बताया जाता है कि यह सभी लोग रामनगर स्थित ग्राम क्यारी में स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह इस ग्रुप में शामिल सुंदर ठाकुर, निवासी कल्याणपुर जमुई बिहार की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पर्यटक को साथ में मौजूद अन्य लोगों व रिसोर्ट स्टाफ द्वारा उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।