उत्तरकाशी। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम दर्शन को पहुंच रहे अप्रत्याशित तीर्थयात्रियों की भीड़ के आने से अव्यवस्था हो गयी है। बिना पंजीकरण और यात्री पंजीकरण एक सप्ताह व उससे अधिक दिन बाद का होने के बाबजूद यात्रा के प्रथम सप्ताह में पहुंचने से दिक्कत आ गयी है। इतना ही नही कुछ तीर्थयात्रियों के पास फर्जी पंजीकरण मिलने से परेशानी बढ़ गयी है। बिडंबना देखें तो यमुनोत्री व गंगोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जनपद पार कर उत्तरकाशी पहुंचना होता है अब ऐसे में हरिद्वार, देहरादून या टिहरी में बिना पंजीकरण या फर्जी पंजीकरण के तीर्थयात्रियों को ना रोका जाना भी उत्तरकाशी की व्यवस्था में सेंध लगना लाजमी है। अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती करते हुए बिना पंजीकरण व नियत तिथि से पहले आने वाले श्रद्धालुओं को वापस जाने की सलाह दी है साथ ही फर्जी तरीके से पंजीकरण करने वाले ट्रेवल्स एजेंट व वाहन मालिकों पर मुकदमा किये जाने का निर्णय लिया है।