हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में ज्वालापुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने दंपत्ति और सप्लायर को 308 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। आपको बता दें कि बीते रोज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुप्त सूत्र के माध्यम से स्मैक की बड़ी डील होने का इनपुट मिला। मिले इनपुट को साझा करते हुए एसएसपी द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को कोतवाली ज्वालापुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम गठित करते हुए डील में शामिल हो रहे सभी तस्करों को दबोचने के कड़े निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया गया। संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे रईस उर्फ गोलू, शहजाद उर्फ गड्डी के साथ-साथ आरोपी दंपत्ति को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000 नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई i20 कार बरामद की। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
Related Posts
तेज रफ्तार कार ने 3 बच्चों को मारी टक्कर, एक गंभीर, सामने आया वीडियो
- News Desk
- December 18, 2022
- 0