बड़ी खबरः फिर बदल रहा मौसम का मिजाज! मार्च के पहले हफ्ते भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Spread the love

नई दिल्ली। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मार्च माह की शुरूआत से ही पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने मार्च के पहले दो हफ्ते के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने 01 से 13 मार्च के मौसम का पूर्वानुमान बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दो हफ्तों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसके असर से मध्य भारत में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो मार्च के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके असर से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। साथ ही, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के शुरू के हफ्तों में मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि, भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है।