नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त बुधवार को जारी कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई। पीएम किसान योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं। पीएम ने यवतमाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 16वीं किस्त का ऐलान किया। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के मुताबिक, किसानों के लिए बनी इस योजना में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा दिया जा चुका है। गौर करने वाली बात है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये सीधे बैंक अकाउंट में जमा करती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में यह पैसा दिया जाता है। केंद्र सरकार अब तक कुल 16 किस्त जारी कर चुकी है। बता दें कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी।