रफ़्तार का कहर: 3 लोगों की मौत, बेकाबू कंटेनर ने अलावा ताप रहे लोगों को रौंदा, मचा कोहराम

Spread the love

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में बोल्डर लदे एक कंटेनर ने सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठे लोगों को रौंद दिया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे की है, जहां शुक्रवार की सुबह कुछ लोग ठंड से बचने के लिए सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठे थे, उसी दौरान बोल्डर से लदा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अलाव सेंक रहे लोगों को रौंद दिया। इससे दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालात खराब ना हो इसके लिए कई थानों की पुलिस को वहां तैनात किया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मदनपुर चौराहे पर एक बोल्डर लदी कंटेनर तेज रफ्तार से जा रही थी। इस दौरान साइकिल सवार को कुचल कर कंटेनर ड्राइवर भागने लगा और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अलाव के पास बैठे लोगों को रौंदते हुए मकान में जा घुसा। इस हादसे में सुनील मद्देशिया उम्र 45 साल, गौरी उम्र 60 साल की मौके पर ही मौत हो गयी. शव को बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला गया। वहीं घायल साइकिल सवार पारस ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में चालक को भी गंभीर चोट आई है। जैसे ही सड़क हादसे की सूचना एसपी संकल्प शर्मा को मिली वो मौके पर पहुंचे। भीड़ उग्र ना हो इसलिए मौके पर कई थानों की पुलिस को बुलाया गया है।