लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी दमदार पहचान बना चुके डैनी डेंजोंग्पा अगले महीने 25 फरवरी को पूरे 75 साल के हो जाएंगे। डैनी ज्यादातक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते नजर आए, इसलिए वह बॉलीवुड के डॉन हैं. ऐसी कई फिल्में हैं, जिसमें डैनी ने अपने किरदार से सभी डराया है। वैसे, रियल लाइफ में वह काफी शांत स्वभाव हैं और उसूलों के बड़े पक्के हैं। आज तक हमने डैनी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है, लेकिन उनकी पत्नी गावा डेंजोंग्पा से जुड़ी खबरें बहुत कम पढ़ने को मिली है।
बता दें, इन दिनों गावा डेंजोंग्पा अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। डैनी ने 33 साल पहले यानी 1990 में गावा से शादी रचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डैनी की पत्नी गावा सिक्किम की रानी हैं। गावा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती में वह बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।
डैनी और गावा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है और बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा। बता दें, बेटी बिलकुल अपनी मां की तरह दिखती हैं और बेटा पूरे तरह डैनी की तरह नजर आते हैं।
डैनी के बेटे रिनजिंग बहुत ही जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर के साथ रिनजिंग का रिश्ता काफी क्लोज का है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गावा से शादी से पहले डैनी और परवीन बॉबी एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 4 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
परवीन बॉबी के साथ ब्रेकअप के बाद ही डैनी ने गावा से शादी रचाई थी। ये बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि डैनी एक्टर नहीं बल्कि एक सैनिक बनना चाहते थे। वह इंडियन आर्मी फोर्स ज्वाइन करना चाहते थे, लेकिन डैनी की मां ने उन्हें फिल्मों में जाने की सलाह दी। मां की बात मानते हुए डैनी फिल्मों में आए और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का ऐसा छाप छोड़ा कि उसे अब शायद ही कोई मिटा पाए।