सिंगारपुर में होने वाले एयर शो में भारत का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस भी अपना शक्ति प्रर्दशन करेगा। भारतीय एयरफोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायु सेना का 44 सदस्यीय दल ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ में भाग लेने के लिए आज सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया हैं। सिंगापुर में यह एयर शो 15 से 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना दुनिया भर के प्रतिभागियों के साथ स्वदेशी तेजस MK-I एसी को पिच करेगा। तेजस विमान अपने निचले स्तर के एरोबेटिक्स के प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा, जो इसकी बेहतर संचालन विशेषताओं और गतिशीलता को प्रदर्शित करेगा। एयर शो में भारतीय वायु सेना की भागीदारी भारत को तेजस विमान का प्रदर्शन करने और आरएसएएफ (रॉयल सिंगापुर वायु सेना) और अन्य भाग लेने वाले दल के समकक्षों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करती है।
गौरतलब है की भारतीय वायु सेना ने मलेशिया में लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 जैसे समान एयर शो में भाग लिया था ताकि स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया जा सके और एरोबेटिक टीमों का गठन किया जा सके।

बता दें की सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।