मसूरी: लंढौर बाजार नो एंट्री में घुसा ट्रक, 5 दुकानों को क्षतिग्रस्त व्यापारियों में आक्रोश

Spread the love

रिपोर्ट- सुनील सोनकर, मसूरी।

मसूरी। मसूरी में देर रात को लंढौर बाजार में नो एंट्री में एक बड़े ट्रक ने घुसकर 5 दुकानें को भारी नुकसान पहुंचाया है। ट्रक द्वारा कई दुकानों के छज्जे और एक दुकान को पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मसूरी लढौर बाजार के व्यापारियों ने बताया कि देर रात को एक बड़ा ट्रक नो एंट्री क्षेत्र में घुस गया और करीब 5 दुकानों को क्षतिग्रस करते हुए चला गया। पूरी घटना लंढौर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लंढौर बाजार में लगातार नो एंट्री में बडे ट्रकों के प्रवेष पर मसूरी पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने को लेकर बाजार में लोगो में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगो ने मसूरी पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में भी कई बड़े ट्रकों द्वारा दुकानों को नुकसान पहुचाया गया है, जिसकी समय-समय पर शिकायत भी की गई, परंतु नो एंट्री में लगातार देर रात को ट्रक बाजार में प्रवेश कर रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई दुकानों के ऊपर लोगो के आवास भी है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी में पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है। लंढौर बाजार मसूरी का सबसे पुराना बाजार है जहां पर बड़े वाहनों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है परंतु देर रात को कई बड़े वाहन बाजार आ रहे हैं जिससे दुकानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं बाजार में रहने वाले लोग भी खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस को लेकर कई बार शिकायतें की गई है परंतु पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। वही पुलिस द्वारा देर रात को गश्त भी नहीं की जा रही है जिसके कारण बड़े ट्रक नो एंट्री में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देर रात को ट्रक द्वारा बबलू गारमेंट्स, पैराडाइज कास्मेटिक, अरोरा प्रोविजन स्टोर, शमा कम्युनिकेशन और भारत वस्त्र भंडार की दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है वही अरोरा प्रोविजन स्टोर के दुकान के भाग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है इससे लोगों में भारी आक्रोश है उन्होंने मसूरी पुलिस से मांग की है कि लंढौर क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती के साथ रात्रि गश्त भी बड़ाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस लंढौर बाजार की ओर ध्यान नहीं देते को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर होगा।