29 मार्च की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कोलकाता। बंगाल विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के आखिरी दिन बीरभूम जिले के बोगटूई में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा विधायको के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों की एक दर्जन से ज्यादा विधायक चोटिल हो गए। इस घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायकों को निलंबित कर दिया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने पिछले 3 साल से विदेशी स्रोतों से रक्षा खरीद पर खर्च को 10% तक घटा लिया है।

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को लेकर जम्मू जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रनवे पर पहुंचने से पहले बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में विमान का पंख क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई।

गाजियाबाद में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों से बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर ₹25 लाख से भरा बैग लूट लिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।उनके पुत्र राजवीर सिंह ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान ग्रहण किया।

पणजी। प्रमोद सावंत ने सोमवार को दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । उनके साथ ही 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहे।

बेंगलुरु। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में सोमवार से शुरू हुई दसवीं बोर्ड की परीक्षा कराने पहुंची एक शिक्षिका को हिजाब उतारने से इनकार करने पर निलंबित कर दिया गया तो वही हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र में बैठने से मना करने पर कुछ छात्राओं ने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी।

श्रीनगर। कश्मीर के बडगाम में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के शिविर पर ग्रेनेड हमला भी किया गनीमत रही इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।

नई दिल्ली। टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपना पहला पूरे महीने का वैलिडिटी प्लान लॉन्च किया है इसके तहत कंपनी 259 के रिचार्ज में पूरे 1 महीने की वैलिडिटी देगी चाहे महीना 30 दिनों का हो या 31 का।

रांची। झारखंड के पूर्व मंत्री व मांडर विधायक बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 3 साल कैद की सजा सुनाई है। जबकि तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है वही जुर्माना ना देने पर उन्हें 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

बीजिंग। चीन के शंघाई में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सोमवार से लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है।