कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के बीच मौजूद रहे. कारगिल वाॅर मेमोरियल में 24 से 26 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, ‘देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को हम आज याद कर रहे हैं. हमारी सेना ने हमेशा देश के लिए यह सर्वोच्च बलिदान दिया है. 1999 के युद्ध में हमारे कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, मैं उन्हें नमन करता हूं.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘1962 में चीन ने लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. तब पंडित नेहरू हमारे देश के प्रधानमंत्री थे. मैं उनकी मंशा पर सवाल नहीं उठाऊंगा. इरादे अच्छे हो सकते हैं, लेकिन यह नीतियों पर लागू नहीं होता है. मैं भी एक विशेष राजनीतिक दल से आता हूं, लेकिन मैं भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता. किसी की नीतियों को लेकर तो हम आलोचना कर सकते हैं, लेकिन किसी की नीयत को लेकर सवाल नहीं उठा सकते. हालांकि, आज का भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है.’
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि 1962 में हम लोगों को जो खामियाजा उठाना पड़ा, उससे देश अच्छी तरह परिचित है. रक्षा मंत्री ने कहा कि उस नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि देश आज जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं अब भारत कमजोर नहीं रहा, बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बनता जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर जम्मू में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की.
रक्षा मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में विजय, भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का गौरवपूर्ण अध्याय है. देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में भारतीय सेना का बहुत बड़ा योगदान है. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में ब्रिगेडियर उस्मान का जिक्र भी किया. उन्होंने जम्मू.कश्मीर के मौजूदा स्वरूप को बनाए रखने में सेना के योगदान की तारीफ की. आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी.
कारगिल विजय, भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का गौरवपूर्ण अध्याय है। https://t.co/UfYdl5qH1n
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 24, 2022