TERI के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में कल उद्घाटन भाषण देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Spread the love

नई दिल्ली।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल बुधवार को द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट में उद्घाटन भाषण वीडियो संदेश के माध्यम से देंगे।
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन TERI का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘टुवर्ड्स ए रेजिलिएंट प्लैनेट: सुनिश्चित करना एक सतत और न्यायसंगत भविष्य’ है। इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रमण, वैश्विक साझा और संसाधन सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

16 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनादर, गुयाना के सहकारी गणराज्य के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव, सुश्री अमीना जे मोहम्मद, के प्रमुख शामिल होंगे। साथ ही विभिन्न अंतर सरकारी संगठन, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री / दूत और 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि इसका हिस्सा बनेंगे।