कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण बच्चे स्कूलों से दूर हो गए हैं, नौकरी पेशा लोग ऑफिस नहीं जा पाए हैं और लवर्स एक दूसरे से दूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे मीम्स देखे होंगे जिसमें ये बताया जाता है कि प्रेमी जोड़ों के लिए लॉकडाउन कितना मुश्किल है, क्योंकि वो एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे। ऐसे में वीडियो कॉल ही एक मात्र चारा बचा। अक्सर कपल्स वीडियो कॉल पर ही रोमांस शुरू कर देते हैं, मगर इन दिनों इंग्लैंड की एक महिला चर्चा में है क्योंकि वीडियो कॉल पर रोमांस के दौरान उसकी मुश्किलें ऐसी बढ़ गई कि उसे अस्पताल जाना पड़ा।
सेंट्रल लंदन की रहने वाली 21 साल की रोजी सनशाइन के साथ रोमांस के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि उनकी मुसीबतें बढ़ गईं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, रोजी अपने लॉन्ग डिस्टेंस बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर बातें कर रही थीं। जब बातचीत रोमांचित होने लगीं और दोनों वीडियो कॉल पर ही रोमांटिक पल शेयर करने लगे। रोजी ने रोमांच बढ़ाने के लिए एडल्ट टॉय का इस्तेमाल किया, मगर यही उनसे सबसे बड़ी भूल हो गयी।
रिपोर्ट के अनुसार, रोजी एडल्ट टॉय का इस्तेमाल कर रही थीं जब वो उनके शरीर के अंदर चला गया। काफी कोशिशों के बावजूद जब वो उसे निकालने में असमर्थ रहीं तो उन्हें अचानक ही अपनी फ्लैट मेट के साथ अस्पताल जाना पड़ा। रोजी के अनुसार ये उनके लिए बेहद शर्मनाक अनुभव था। जब डॉक्टर्स ने एक्स-रे किया तो शरीर के अंदर 10 सेंटीमीटर लंबा और 4 सेंटी मीटर चौड़ा सिलिकॉन टॉय पाया जिसे देखकर वो भी हैरान रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के ही बमुश्किल टॉय को शरीर से मैनुअली बाहर निकाला।
महिला ने बताया कि इस घटना से वह और और उसका बॉयफ्रेंड दोनों डर गए। महिला ने घरेलू उपकरणों से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, मगर जब स्थिति बिगड़ती दिखी तो उसे हड़बड़ी में दोस्त के साथ अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि अगर टॉय को समय से नहीं निकाला जाता, तो महिला के अंदरूनी अंग बुरी तरह चोटिल होने का खतरा था।