सरकारी दफ्तरों में लगेंगी सिर्फ भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें, इस राज्य के सीएम का ऐलान

Spread the love

नई दिल्ली– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि अब से दिल्ली सरकार के हर सरकारी दफ्तर में किसी भी मुख्यमंत्री या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी, बल्कि इन तस्वीरों की जगह पर बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी।
ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की `गणतंत्र दिवस पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद आती है। किसी भी सेनानी के शौर्य और योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है। लेकिन दो स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हूं. दोनों हीरे की तरह चमकते हैं। एक बाबा भीमराव अंबेडकर और दूसरे शहीद ए आजम भगत सिंह।
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की सराहना करते हुए कहा की अनिल को लोगों के स्वास्थ्य की बेहद चिंता है, जिसको देखते हुए दिल्ली में कई पाबंदियां लागू की गई हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर भी बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में टीकाकरण की दर बढ़ने से संक्रमण की दर में काफी कमी आई है। कहा की दिल्ली में सबसे ज्यादा 30 फीसदी संक्रमण दर 15 जनवरी को दर्ज की गई थी। पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में 20% की कमी आई है और आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम प्रतिबंधों को हटाने और आम जन जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है और 82% लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार के साथ पाबंदियां लगानी पड़ती हैं, जिससे लोगों को फजीहत भी झेलनी पड़ती हैं, लेकिन हम जितनी जरूरत होगी, उतनी पाबंदियां लगाएंगे, और जल्द ही बंदिशें हटाकर आम जनजीवन को सामान्य करने की कोशिश करेंगे।