16 अप्रैल: देश–दुनिया की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। यूक्रेन युद्ध और उसके चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बीच रूस ने भारत को सतह से हवा में मार करने वाली दूसरी अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली एस–400 की समय से पहले आपूर्ति शुरू कर दी है इस माह के अंत तक इस प्रणाली के सभी उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी और उसके बाद इसे तैनात किया जाएगा।

नई दिल्ली। वायु सेना ने शुक्रवार को मार्शल अर्जन सिंह को उनकी 130 वी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान वायुसेना ने कहा कि “आज मार्शल द्वारा देश और वायु सेना को दिए गए योगदान को याद कर रहे हैं, भारतीय इतिहास के प्रतीक माने जाने वाले मार्शल ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था”।

पंजाब के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल का शनिवार को 1 माह पूरा होने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के एक कस्बे में बुधवार की रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाई जाने से आहत अनुसूचित जाति के करीब 10000 लोग 16 मई को हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म ग्रहण करेंगे इसकी घोषणा अंबेडकर जयंती के अवसर पर बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष ने की जबकि सभा में मौजूद अनुसूचित जाति के लोगों ने इसका पुरजोर समर्थन किया।

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीएमएक्स (बाइसिकल मोटोक्रॉस) साइकलिंग ट्रेक बनाया जाएगा जो देश का पहला और एशिया का 8वा बीएमएक्स साइकलिंग ट्रैक होगा।

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन में आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अभियान चलाकर आतंकियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

बंगलुरु। ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में घिरे कर्नाटक की ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अपना त्यागपत्र दे दिया है शुक्रवार की शाम उन्होंने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सौंपा।

उत्तर प्रदेश के एटा की जलेसर में छोटे मियां बड़े मियां की दरगाह परिसर में खुदाई के दौरान शनिदेव और हनुमान की दो मूर्तियां निकली है। जिसके बाद प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को सूचना देने के बाद वहां अगले आदेश तक खुदाई का काम रोक दिया है। वहीं दरगाह स्थल पर व जलेसर कस्बे में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

मुम्बई। आर आर आर फिल्म के बाद अब कन्नड़ सुपर स्टार यश अभिनीत की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 134.5 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ही यह फिल्म में पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

मुंबई। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म बनाने की ओर बढ़ चुके हैं इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर ऐलान किया कि जल्द ही वह अपनी अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स पर काम शुरू करेंगे।