29 जनवरी: देश– दुनिया की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को फिलिपिंस के साथ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की एंटी शिप वैरिएंट की बिक्री के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए 37.4 9 करोड़ डॉलर (2770 करोड़ रुपये ) के इस सौदे के साथ ही भारत मिसाइल निर्यातकों के समूह में शामिल हो गया है।

नई दिल्ली। 26 जनवरी पर विवेक विहार इलाके के कस्तूरबा नगर में महिला को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 महिलाएं एक पुरुष और 2 नाबालिग समेत कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया।

भोपाल ।विवादित बयान के मामले में कानूनी पचड़े में पड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए माफी मांग ली है।

गुरदासपुर। बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के हवलदार ज्ञान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ।

नई दिल्ली। डीसीजीआई ने शुक्रवार को भारत बायोटेक को इंट्रानसाल वैक्सीन बीबीवी 154 के क्लीनिकल परीक्षण करने को अनुमति दे दी है।

नई दिल्ली। डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की नातिन डॉक्टर सौंदर्या वी आई ने शुक्रवार को अपने फ्लैट में फंदा लगाकर जान दे दी।

राजौरी। जम्मू के उप जिला नौशहरा के कलसिया सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हत्यारों की साफ सफाई के दौरान एक ग्रेनेड फटने से हवलदार समेत सेना के 4 जवान घायल हो गए।

अहमदाबाद। कनाडा और अमेरिका की सीमा पर सर्दी से जमकर मृत मिले चार भारतीय नागरिकों की पहचान हो गई है। यह चारों लोग गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल तहसील के नवा डींगुचा गांव निवासी परिवार था जो बीते कुछ समय से कनाडा में था।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक 14 वर्षीय किशोर ने ऑनलाइन गेम पब्जी के प्रभाव में आकर अपनी मां और तीन भाई बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।