नई दिल्ली। संसद में बसपा सांसद के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का विवादों से पुराना नाता रहा है। यूं तो बिधूड़ी अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद के कद्दावर नेता हैं, जहां खासकर युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। दो बार सांसद रहे बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में तीन बार विधायक रहे हैं। वह तुगलकाबाद के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं जो दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि उनके परिवार ने भी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बिधूड़ी का परिवार आपातकाल के समय से ही संघ से जुड़ा रहा है। वह उस परिवार से हैं, जिसने दक्षिणी दिल्ली में आरएसएस की नींव रखने और वहां इसका विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कोई बिधूड़ी को किस नजरिए से देखता है। कुछ लोगों के लिए वह एक ऐसे नेता हैं जो अपनी आक्रामकता या अपनी जीभ पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। तुगलकाबाद में अपने परिवार के समर्थकों के लिए, वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी सांसद के रूप में पहली सफल परियोजना एक बिजली उप-स्टेशन का निर्माण सुनिश्चित करना था। इसकी वजह से पहली बार क्षेत्र में निर्बाध बिजली आ सकी। कहा जाता है कि उनका विवादों से पुराना नाता रहा है।