अजब-गजबः यहां एलआईयू इंस्पेक्टर ने तोते पर रखा इनाम! पकड़कर लाने वाले को मिलेंगे पांच हजार, लिंक में पढ़ें क्या है पूरा मामला

Spread the love

……………………………………………………………………………………………………………….

नई दिल्ली। मेरठ से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां लोकल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एलआईयू) में तैनात इंस्पेक्टर ने तोते पर इनाम रखा है। दरअसल एलआईयू इंस्पेक्टर का तोता घर से उड़ गया। जब वह वापस नहीं आया तो काफी इंतजार के बाद इंस्पेक्टर ने तोते को ढूंढकर लाने वाले को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। इंस्पेक्टर श्‍वेता यादव का कहना है कि उनका और उनके परिवार को मिष्टी (तोता) से बहुत लगाव है। उसके जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने खाना तक नही खाया है। इंसान का पशु-पक्षियों से लगाव को लेकर कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में मेरठ कमिश्नर का कुत्ता खोने पर मेरठ प्रशासन का पूरा अमला उसे ढूंढने में लग गया था , इससे पहले भी पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए एक युवती विदेश से मेरठ आ गई थी। और अब मोहनपुरी निवासी श्वेता यादव एलआईयू स्पेशल इंस्पेक्टर ने तोते को लाने पर पांच हजार का ईनाम रखा है ।