दुखदः पति की हार्टअटैक से मौत! सदमे में पत्नी ने किया सुसाइड, मौहल्ले में पसरा मातम

Spread the love

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक शख्स की दिल्ली के एक चिड़ियाघर में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। पति की दर्दनाक मौत के चलते पत्नी सदमे में आ गई और महिला ने अचानक बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक पति की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। दोनों की ही मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 के एलकॉन अपार्टमेंट में रहने वाले 25 साल के अभिषक आहुवालिया और उनकी 22 वर्षीय पत्नी अंजलि की शादी बीते ही साल 25 नवंबर को ही हुई थी। सोमवार को दोनों ने ही चिड़ियाघर घूमने का प्लान बनाया था। दिल्ली के ही चिड़ियाघर में घूमते वक्त अभिषेक के सीने में दर्द उठा और उसे हार्ट अटैक आया है। ऐसे में अंजलि उसे कुछ लोगों से फोन पर मदद मांगने के बाद गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले गई। यहां से अभिषेक को डाक्टरों ने सफदरजंग रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पति के मृत घोषित होने के बाद शव के साथ रोते-बिलखते अंजलि घर आई थी। अपने पति की मौत के बाद से गुमसुम चल रही अंजलि ने मंगलवार को अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल की बॉलकनी से कूदकर अपनी भी जान दे दी। अंजलि को मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, इसके बाद उसे दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल रिफर किया गया पर डॉक्‍टर उसे भी बचा नहीं सके। अंजलि मूलरूप से दिल्‍ली के करावलनगर की रहने वाली थी।