बड़ी खबरः पुलिस का बड़ा एक्शन! माफिया काजल झा की 80 करोड़ की कोठी जब्त, गैंगस्टर रवि काना का संभालती है कारोबार

Spread the love

नई दिल्ली। माफिया रवि काना के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें तो रवि काना के कारोबार में उसका साथ देने वाली काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति सीज कर दी गई है। दिल्ली में स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी की कीमत 80 करोड़ के करीब बताई जा रही है। काजल झा माफिया रवि काना की स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर है। बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा है। अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया। वहीं अब पुलिस ने माफिया को बड़ी आर्थिक चोट दी है। उसकी करीब 100 करोड़ की संपति को सीज कर दिया गया है। अब थाना बीटा 2 और इकोटेक 1 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रवि नागर उर्फ रवि काना की दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी पर रेड मारी और उसे सीज कर दिया। रवि की फैक्ट्री, गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है।