पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आठ से दस आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय (KPO) में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ.
कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास भारी विस्फोटक और हथियार हैं, जिनसे ये लगातार हमला कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन हैं. पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. सिंध पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स को भारी संख्या में केपीओ के पास तैनात कर दिया है. इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड पुलिस मुख्यालय पर फेंके और फिर अंदर घुस गए. पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी जारी है. हमलावरों को चारों ओर से घेरने के लिए जिले की सभी मोबाइल वैन को तुरंत मौके पर बुला लिया गया है. पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि क्विक रिस्पॉन्स फोर्स (क्यूआरएफ) घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस सर्जन डॉ. सुमारिया सैयद ने बताया कि एक घायल वर्कर को इलाज के लिए जिन्नाह पोस्टग्रैजुएट मेडिकल सेंटर लाया गया.
Pakistan | Armed men opened fire at the head office of the port city's police, situated on the main artery of Sharea Faisal in Karachi. At least 8-10 terrorists are inside the police office with the exchange of fire still going on: Pakistan's Geo News
— ANI (@ANI) February 17, 2023
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित क्षेत्र के डीआईजी को निर्देश देते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस मुख्यालय पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगते हुए कहा है कि वह निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि कराची पुलिस मुख्यालय कराची के मेन आर्टरी रोड पर है, जो सीधे हवाईअड्डे की ओर जाता है. कराची में सुरक्षाबलों के निर्देश पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है. फायरिंग अभी भी जारी है.