मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में बनी हैं. लेकिन कॉमेडी के सबसे अच्छे दौर की जब बात होती है तो जेहन में अपने आप ही हेरा फेरी फिल्म का नाम आ जाता है. प्रियदर्शन की इस फिल्म को बनाया था और आज भी इस फिल्म का कोई तोड़ नहीं है. इस मूवी का दूसरा पार्ट भी आया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आते रहते हैं. लेकिन अब इस फिल्म के साथ ही इसके तीन मुख्स किरदार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
दरअसल फैंस कई बार इस फिल्म के तीसरे पार्ट की डिमांड कर चुके हैं और वे इन तीनों दिग्गज कलाकारों को ही इस फिल्म में देखना चाहते हैं. लेकिन इसपर कोई भी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है. अब जब फैंस इस बात की उम्मीद छोड़ चुके थे उस दौरान उनके लिए मुस्कुराने की एक वजह सामने आई है. फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर ये अपडेट है. इस शानदार तिगड़ी को पसंद करने वाला फैंस के लिए ये किसी बड़े सरप्राइज से कम भी नहीं.
3 फिल्मों के लिए आएंगे साथ
करीबी सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने हाल ही में मुंबई में एक प्रोमो शूट किया है. ये प्रोमो जल्दी ही जारी किया जाएका जिसमें इस तिगड़ी को लेकर डिटेल्स होंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्टार्स सिर्फ हेरा फेरी के सीक्वल में ही साथ नजर नहीं आएंगे बल्कि वे आवारा पागल दीवाना और वेलकम मूवी के सीक्वल में भी साथ नजर आने वाले हैं. ये अपने आप में बेहद सरप्राइजिंग और एक्साइटिंग न्यूज है. इस खबर को लगभग फाइनल माना जा रहा है.
तीनों की जोड़ी है शानदार
पहले कई बार इन एक्टर्स से अलग-अलग टाइम पर फिल्म को लेकर पूछा गया है. लेकिन कभी भी किसी ने भी इसपर सटीक जवाब नहीं दिया. ऐसे में फैंस को हमेशा ही निराश होना पड़ता था. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसका प्रोमो रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फैंस को तो बस अब फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार होगा. आज भी जब भी इस फिल्म का कोई सीन स्क्रीन पर आता है फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाते और खूब एंजॉय करते हैं. सही मायने में कहा जाए तो अक्षय, सुनील और परेश की ये जोड़ी फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का ओवरडोज है.