थाली से रूठ गई सब्जियां, आम आदमी का बजट बिगाड़ रही है सब्जियां।

Spread the love
प्रदेश मे मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार जिले में आई बाढ़ से जहां सभी वर्गो के लोगों को भारी नुकसान की मार झेलनी पडी तो वहीं अब लोगों को घरो में रोजाना खाने पीने वाली हरि सब्जियों के दामों की भी मार को झेलना पड़ रहा है लोग महंगाई से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं।

बता दे हरिद्वार के लक्सर आई बाढ़ के बाद हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं बुधवार को लक्सर के बसेड़ी गांव में लगने वाले पीठ बाजार में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया पीठ बाजार में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं हैं टमाटर 160 रूपये किलो है तो गोभी 100 रुपए किलो, लौकी 50 रुपये किलो है तो बैंगन और तोरी 80, अस्सी, रुपये किलो गरीब आदमी इतनी महंगाई में क्या खाएगा लोगों का कहना है एक तो वह पहले ही बाढ़ से पीड़ित है ऊपर से और उन्हें अब महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे गरीब आदमी को भरपेट खाना मिल सके।

वही हमने महंगाई को लेकर पीठ बाजार में दुकानदारों से बात की तो उनका कहना है बारिश के कारण फसलें नष्ट हो चुकी है जिसके कारण सब्जियां कम आ रही हैं जिस भाव उन्हें ऊपर मंडी से मिल रही है उसी के हिसाब से वह बाजार में बेच रहे हैं।