हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट जगत में एक के बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली द्वारा कप्तानी से हटने के फैसले लेने के बाद अफवाहों का बाजार एक बार फिर गरम हो गया था।
बुमराह का बयान
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बताया कि कप्तानी से हटने का फैसला विराट कोहली ने खुद लिया था और वह इसकी इज्जत करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कप्तानी से हटने के बाद भी विराट कोहली टीम में सुझाव और अपने इनपुट साझा करते रहेंगे जिससे टीम का भला ही होगा। खुद टेस्ट टीम के कप्तान बनने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा,” टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बहुत ही सम्मान की बात है फरिहा मौका मिलने पर कोई भी खिलाड़ी ना नहीं कह सकता।”