नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल्स उनके नागपुर स्थित ऑफिस में आए थे. शनिवार को उनके ऑफिस में इस तरह के दो फोन कॉल्स आए. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस में शनिवार को दो ऐसे फोन कॉल्स आए थे. पहला फोन शनिवार सुबह 11.30 पर आया था जबकि दूसरा कॉल सुबह 11.40 पर किया गया.
डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है. मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आगे की जांच चल रही है.
मंत्री के कार्यालय और घर की सुरक्षा बढ़ाई
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि धमकी भरे कॉल के बाद केंद्रीय मंत्री के कार्यालय और घर दोनों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय मंत्री वर्तमान में मकर संक्रांति उत्सव के लिए महाराष्ट्र में हैं. सूत्रों के मुताबिक, फोन करने वाले ने फिरौती नहीं देने पर नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी है. फिरौती की मांग के साथ ही कॉल के दौरान दाऊद का नाम भी लिया गया है.
पहले आरएसएस को दी गई थी धमकी
धमकी भरे फोन आने के बाद नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. नागपुर पहले भी धमकी भरे कॉल के लिए चर्चा में था, जब शहर में स्थित आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी.