उत्तराखण्डः लोहाघाट में जीआईसी स्कूल का भवन जर्जर! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, अभिभावकों को सता रही चिंता

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक में नेपाल सीमा से लगा जीआईसी स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। आलम ये है कि कभी भी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों का बड़ा अभाव है, जिस कारण नौनिहालों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में शिक्षा विभाग बेखबर बना हुआ है। विद्यालय में प्रवक्ताओं के पांच पद रिक्त चल रहे हैं। प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त है। वहीं एलटी में एक पद रिक्त चल रहा है। विद्यालय में बैठने के लिए कक्षा-कक्ष की भी भारी कमी है। वहीं विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसमें बच्चों व अध्यापकों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले में शिक्षा विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग से जल्द से नए स्कूल भवन का निर्माण व शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर विद्यालय भवन में बच्चों के साथ कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार शिक्षा विभाग होगा।