उत्तराखंड में गुम हुआ भाजपा नेता का कुत्ता! ढूंढने में जुटी पुलिस

Spread the love

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से अजीबों गरीब मामला सामने आया है। रुद्रपुर पुलिस के पास एक कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। ये कुत्ता बीजेपी नेता का है। कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस शहर भर में इसका तलाश में जुट गई है। दरअसल रुद्रपुर के थाना रमपुरा इलाके में एक गुमशुदगी दर्ज हुई है। यह गुमशुदगी किसी इंसान की या किसी की पत्नी नहीं बल्कि एक कुत्ते की है।

बताया जा रहा है कि यह कुत्ता 27 जुलाई से लापता है। कुत्ते के मालिक ने बाकायदा हर तरफ खोजबीन करने के बाद थक हार कर पुलिस से दरख्वास्त लगाई है। जिसके बाद अब पुलिस कुत्ते की खोजबीन में जुट गई है। मामला भले ही थोड़ा अजीब है लेकिन यह बात सही है। पुलिस के पास ₹50 से ऊपर का कोई भी सामान गुमशुदा होने का अगर आप शिकायत दर्ज करवाएंगे तो पुलिस को उसकी जांच करी पड़ती है। फिर वह इंसान हो या जानवर, इसी कशमकश में इस वक्त रुद्रपुर फंसी है। दरअसल रुद्रपुर में बीजेपी पार्षद सुशील कुमार का कुत्ता पिछली 27 जुलाई से लापता है। पार्षद के पिता राजवीर सिंह ने कुत्ते की गुमशुदगी पुलिस के पास दर्ज करवाई है। गुमशुदगी की शिकायत में बताया गया है कि उनका रेडव्हीलर कुत्ता 27 जुलाई से लापता है। शिकायत में कुत्ते का हुलिया, रंग सभी दर्शाकर एक फोटो भी पुलिस को दी गई है। कुत्ते के मालिक ने बकायदा थाने के बाहर गुमशुदग का एक पंपलेट भी लगवाया है। जिसमें काले रंग के कुत्ते की फोटो के साथ-साथ उसका पूरा विवरण दिया गया है। पंपलेट में लिखा गया है कुत्ते का नाम ब्रोनी है। जिसका रंग काला है। भूरे कलर की उसकी नाक है। ये दोपहर 27 जुलाई से लापता है। इस मामले को रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल से बात की। उन्होंने बताा उनके पास ऐसी एक शिकायत आई थी। जिसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया गुमशुदा कोई इंसान हो या जानवर कानून इसकी इजाजत देता है। उन्होंने बताया कुत्ता काफी महंगा है लिहाजा हमने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जैसे ही कुत्ते के बार में कुछ भी पता लगेगा उन्हें अपडेट किया जाएगा।